Wednesday, March 26, 2025

National

spot_img

सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने किया होली मिलन का आयोजन, जिविनि से की शिक्षकों की लंबित वेतनवृध्दि की मांग

डा यशवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में मिले पैंशनर्स ने शिक्षकों की नोशनल वेतनवृध्दि का प्रकरण रक्खा, जिस पर डीआईओएस ने बताया कि, सभी ऐसे प्रकरण एक सप्ताह के अन्तर्गत निस्तारित हो जायेंगे।

बागपत, 11 मार्च 2025 (यूटीएन)। सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की जनपदीय शाखा की बैठक में जहां भव्य होली मिलन कार्यक्रम हुआ वहीं लंबित समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों से भी मिले। संगठन मन्त्री डॉ संतोष तोमर के मेरठ बागपत रोड स्थित कृष्णा होस्पिटल में डा यशवीर सिंह तोमर की अध्यक्षता व सुरेन्द्र पाल जिला मंत्री ने संचालन करते हुए बताया कि पेंशनर दिवस पर जिलाधिकारी महोदय के सम्मुख जो समस्याएँ प्रस्तुत की गई थी, अधिकांश का समाधान हो गया है, जो समस्याएं लम्बित रह गयीं हैं, उनके लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी बागपत को अनुस्मारक पत्र दिया जा रहा है।
बैठक में होली की शुभकामनाओ से सभी वक्ताओ ने अपनी बात प्रारंभ की। बैठक में यशवीर सिंह तोमर, जयपाल सिंह जावला, ओमपाल मलिक, ईश्वरी प्रसाद तिवारी, यज्ञदत्त शर्मा, जयवीर सिंह जावला, योगाचार्य राजेन्द्र प्रसाद जैन उदयभान सिंह शिव ओंकार शर्मा, ब्रजमोहन शास्त्री, ब्रजमोहन शर्मा,जयकुमार आदि ने अपने विचार प्रकट किये। संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। 
बैठक के बाद संगठन का शिष्ट मंडल ने शिक्षकों की नोशनल वेतनवृध्दि के लिए डीआईओएस से मुलाकात की। डा यशवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में मिले पैंशनर्स ने शिक्षकों की नोशनल वेतनवृध्दि का प्रकरण रक्खा, जिस पर डीआईओएस ने बताया कि, सभी ऐसे प्रकरण एक सप्ताह के अन्तर्गत निस्तारित हो जायेंगे।
शिष्टमंडल में सुखवीर सिंह गठीना, उदयभान सिंह कृष्ण पाल, सुरेन्द्र पाल मोघा, जयपाल सिंह जावला डा उदयवीर सिंह दांगी आदि साथ रहें। साथ ही वरिष्ठ कोषाधिकारी को लम्बित कार्यो के लिए अनुस्मारक पत्र दिए।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने किया होली मिलन का आयोजन, जिविनि से की शिक्षकों की लंबित वेतनवृध्दि की मांग

डा यशवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में मिले पैंशनर्स ने शिक्षकों की नोशनल वेतनवृध्दि का प्रकरण रक्खा, जिस पर डीआईओएस ने बताया कि, सभी ऐसे प्रकरण एक सप्ताह के अन्तर्गत निस्तारित हो जायेंगे।

बागपत, 11 मार्च 2025 (यूटीएन)। सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की जनपदीय शाखा की बैठक में जहां भव्य होली मिलन कार्यक्रम हुआ वहीं लंबित समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों से भी मिले। संगठन मन्त्री डॉ संतोष तोमर के मेरठ बागपत रोड स्थित कृष्णा होस्पिटल में डा यशवीर सिंह तोमर की अध्यक्षता व सुरेन्द्र पाल जिला मंत्री ने संचालन करते हुए बताया कि पेंशनर दिवस पर जिलाधिकारी महोदय के सम्मुख जो समस्याएँ प्रस्तुत की गई थी, अधिकांश का समाधान हो गया है, जो समस्याएं लम्बित रह गयीं हैं, उनके लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी बागपत को अनुस्मारक पत्र दिया जा रहा है।
बैठक में होली की शुभकामनाओ से सभी वक्ताओ ने अपनी बात प्रारंभ की। बैठक में यशवीर सिंह तोमर, जयपाल सिंह जावला, ओमपाल मलिक, ईश्वरी प्रसाद तिवारी, यज्ञदत्त शर्मा, जयवीर सिंह जावला, योगाचार्य राजेन्द्र प्रसाद जैन उदयभान सिंह शिव ओंकार शर्मा, ब्रजमोहन शास्त्री, ब्रजमोहन शर्मा,जयकुमार आदि ने अपने विचार प्रकट किये। संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। 
बैठक के बाद संगठन का शिष्ट मंडल ने शिक्षकों की नोशनल वेतनवृध्दि के लिए डीआईओएस से मुलाकात की। डा यशवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में मिले पैंशनर्स ने शिक्षकों की नोशनल वेतनवृध्दि का प्रकरण रक्खा, जिस पर डीआईओएस ने बताया कि, सभी ऐसे प्रकरण एक सप्ताह के अन्तर्गत निस्तारित हो जायेंगे।
शिष्टमंडल में सुखवीर सिंह गठीना, उदयभान सिंह कृष्ण पाल, सुरेन्द्र पाल मोघा, जयपाल सिंह जावला डा उदयवीर सिंह दांगी आदि साथ रहें। साथ ही वरिष्ठ कोषाधिकारी को लम्बित कार्यो के लिए अनुस्मारक पत्र दिए।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES