बडौत, 09 मार्च 2025 (यूटीएन)। तहसील के शबगा स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन रविकांत शर्मा, एनसीसी अधिकारी एवं पीजीटी मनोज शर्मा, मीनाक्षी शर्मा विभागाध्यक्ष अंग्रेज़ी एमिटी यूनिवर्सिटी, हिमांशु शेखर शर्मा लेक्चरर अंग्रेजी दिल्ली,बडौत की चेयरपर्सन पति अश्विनी तोमर , स्कूल चेयरमैन धर्मेन्द्र शर्मा, डायरेक्टर दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा व मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण करते हुए अश्विनी तोमर ने कहा कि संस्कृति पब्लिक स्कूल की यह पहल इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। रविकांत शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों को इस जन औषधि केन्द्र का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। चेयरमैन धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा परिवार सेवा का कोई अवसर छोड़ना नहीं चाहता। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लघु नाटिका “दाम कम दवाई उत्तम” तथा लोक गीत “याणी सी उमर में ना ब्याहियो रै इन बेटियों ने खूब पढाईयो रै” ने खूब प्रशंसा बटोरी।
प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन सोनम चौधरी ने किया। इस अवसर पर संगीता, नीतू चौधरी, माधवी शर्मा, संजय शर्मा, हिमांशु पंवार, सचिन पंवार, नेहा, सरिता रानी, अंशु, प्रीति, सीमा चौधरी, वीशू, शालिनी आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |