मथुरा, 08 मार्च 2025 (यूटीएन)। थाना वृंदावन क्षेत्र के मारुति नगर में एक मकान में सखी वेश में रहने वाले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, शव की पहचान जाह्नवी के रूप में हुई है। मकान मालिक हरिशंकर ने बताया कि मोहिनी और श्यामा नामक दो सखी वेशधारी युवकों ने तीन महीने पहले उनसे ढाई हजार रुपये महीने के किराये पर कमरा लिया था। इनका एक फ्लैट कांशीराम कॉलोनी में भी है।
पिछले तीन दिनों से इनके साथ जाह्नवी भी आ-जा रहा था। बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे तीनों यह कहकर गए थे कि वे खाना खाने जा रहे हैं, उसके बाद वे कब लौटे इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। शुक्रवार दोपहर मकान मालिक के छोटे भाई की पत्नी के पास मोहिनी का फोन आया, जिसमें उसने जाह्नवी के बारे में पूछा।
जब महिला ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो जाह्नवी अंदर लेटा हुआ दिखा और बाहर से ताला लगा था। थाना प्रभारी रवि त्यागी और अद्धा पुलिस चौकी इंचार्ज कुलवीर सिंह न दरवाजा खोला और शव पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुला लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है।