Wednesday, March 26, 2025

National

spot_img

नशे से दूर रहकर स्वस्थ्य जीवन जीने का आह्वान

रासेयो शिविर के तीसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर के महामना मालवीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत एवं शपथ के साथ हुआ। शिविर के पहले सत्र में स्वयंसेवकों के मध्य नशा मुक्ति, धूम्रपान निषेध एवं मद्यपान निषेध विषयों पर पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने आमजन को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। बौद्धिक सत्र में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर व्यापक चर्चा में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी गुंजन सिंह ने आपदा प्रबंधन के दौरान सुरक्षा के उपायों पर चर्चा करते हुए बताया कि आपदा के समय सबसे पहले स्वयं को सुरक्षित रखना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि, भूकंप या अन्य आपदाओं के दौरान टेबल के नीचे छिपना, भवन के कोनों में शरण लेना और घर में ड्राई राशन का संग्रह करना जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव नरेंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के महत्व एवं उपायों की जानकारी दी। कहा कि, हमें पानी का सीमित एवं सर्वाेत्तम उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। शिविर का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना शपथ एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

नशे से दूर रहकर स्वस्थ्य जीवन जीने का आह्वान

रासेयो शिविर के तीसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। नगर के महामना मालवीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत एवं शपथ के साथ हुआ। शिविर के पहले सत्र में स्वयंसेवकों के मध्य नशा मुक्ति, धूम्रपान निषेध एवं मद्यपान निषेध विषयों पर पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने आमजन को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। बौद्धिक सत्र में पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर व्यापक चर्चा में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी गुंजन सिंह ने आपदा प्रबंधन के दौरान सुरक्षा के उपायों पर चर्चा करते हुए बताया कि आपदा के समय सबसे पहले स्वयं को सुरक्षित रखना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि, भूकंप या अन्य आपदाओं के दौरान टेबल के नीचे छिपना, भवन के कोनों में शरण लेना और घर में ड्राई राशन का संग्रह करना जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव नरेंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के महत्व एवं उपायों की जानकारी दी। कहा कि, हमें पानी का सीमित एवं सर्वाेत्तम उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। शिविर का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना शपथ एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES