बिनौली,18 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानंद संस्कृत विद्यालय गुरुकुल में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर में संपन्न हुई स्टेट योगासन चैंपियनशिप के पदक विजेता ब्रह्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुजफ्फरनगर के क़स्बा सिसौली के किसान भवन में 12 से 14 जुलाई तक उत्तर प्रदेश स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.
जिसमें लाक्षागृह गुरुकुल के विद्यार्थी ईशान जिंदल ने सब जूनियर आर्टिस्टिक सिंगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा के युगल वर्ग में ईशान ने वासु जिंदल के साथ स्वर्ण जीता।
कोच विकास सार्थक ने बताया कि इस प्रदर्शन के आधार पर दोनों का नेशनल के लिए चयन भी हुआ है। गुरुकुल में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री ने दोनों पदक विजेता ब्रह्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आचार्य संजीव मुलसम, देवेंद्र शास्त्री, आचार्य जयकृष्ण, विजय कुमार, मूलचंद आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक )