Thursday, July 17, 2025

National

spot_img

सीबीएसई नॉर्थ जोन के खेलों में जेनेक्स्ट स्कूल के खिलाड़ियों का जलवा

खेकड़ा,17 जुलाई 2025 (यूटीएन)। देहरादून में आयोजित नॉर्थ जोन फर्स्ट सीबीएसई खेल प्रतियोगिता में नगर के जेनेक्स्ट पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में अंडर-14 बॉक्सिंग वर्ग में स्कूल के छात्र अभिषेक यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

उनकी इस जीत से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई है। वहीं, बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी जेनेक्स्ट स्कूल की टीम ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ा है।

विद्यालय प्रबंधन ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि, विजयी खिलाड़ियों के लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि, स्कूल अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

सीबीएसई नॉर्थ जोन के खेलों में जेनेक्स्ट स्कूल के खिलाड़ियों का जलवा

खेकड़ा,17 जुलाई 2025 (यूटीएन)। देहरादून में आयोजित नॉर्थ जोन फर्स्ट सीबीएसई खेल प्रतियोगिता में नगर के जेनेक्स्ट पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में अंडर-14 बॉक्सिंग वर्ग में स्कूल के छात्र अभिषेक यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

उनकी इस जीत से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई है। वहीं, बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी जेनेक्स्ट स्कूल की टीम ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ा है।

विद्यालय प्रबंधन ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि, विजयी खिलाड़ियों के लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि, स्कूल अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES