बागपत, 02 जुलाई 2025 (यूटीएन)। पुरामहादेव गांव में बुधवार को नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी सृष्टि मलिक का ढोल नगाड़ों व फूल माला से जोरदार स्वागत किया गया। पडौसी देश नेपाल के पोखरा में 27 से 29 जून तक इंटरनेशनल ओपन एशिया कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप हुई थी।
जिसमें जिले के पुरामहादेव गांव की सृष्टि मलिक ने अंडर 12 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इससे पूर्व भी वह नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर कई पदक जीत चुकी है। पदक जीतकर गांव पहुंची सृष्टि मलिक का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में रालोद के पूर्व जिला महासचिव राजू तोमर सिरसली ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
जिन्हें आगे लाने में केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी व रालोद सक्रिय हैं। जनपद की खेल प्रतिभाएं देश-विदेश में अपने प्रदर्शन के बूते नाम रोशन कर रही हैं । इस मौके पर ब्रह्मपाल प्रधान, राजेन्द्र चौधरी आजाद मलिक, रामवीर, पवन, ब्रजपाल उज्जवल, अभिषेक शर्मा कोच कल्लू, गुड्डु, पोलू, हरेन्द्र, शोकिन्द्र, जितेन्द्र, कृष्णपाल, अजय, धर्मवीर सचिन पंडित आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |