खेकड़ा,08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के कहरका गांव में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरनगर के काकड़ा की टीम ने मेज़बान कहरका की टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले सेमीफाइनल मुकाबले में काकड़ा की टीम ने सहारनपुर को मात दी। दूसरे सेमीफाइनल में कहरका ने एसबीएस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में काकड़ा की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कहरका को शिकस्त दी और प्रतियोगिता की विजेता बनी।
विजेता ओर उपविजेता टीम को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान मोहित पांचाल, सूरज, मागेंराम, शक्ति सिंह, कृष्णपाल और युनूस सहित अनेक स्थानीय लोगों ने आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |