मथुरा,08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। मां मनसा देवी प्रांगण के गोपालपुर गाँव जाजम पट्टी मथुरा में 10 अप्रैल 2025 को एक विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। नवादा स्थित स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता के दौरान गुड्डा डॉक्टर तेज सिंह कुंतल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कुश्ती दंगल प्रथम बार किया जा रहा है ,
इस कुश्ती दंगल का आयोजन समस्त ख़ुटेल पट्टी के सौजन्य से किया जाएगा।
इस कुश्ती दंगल में उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, पंजाब, हरियाणा आदि प्रान्तों से पहलवान कुश्ती दंगल में भाग लेंगे।
इस कुश्ती दंगल में 100 से अधिक कुश्ती पहलवानों के बीच कराई जाएगी।
*कुश्ती दंगल के पुरस्कार*
– प्रथम विजेता: 1 लाख रुपये
– द्वितीय विजेता: 51,000 रुपये
– तृतीय विजेता: 31,000 रुपये
यह दंगल जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी की अध्यक्षता में होगा और समस्त जनपद से जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। सभी सरदारी से अनुरोध किया गया है कि वे कुश्ती दंगल में आकर इसका आनंद लें। श्याम वीर चौधरी,गुड्डा डॉक्टर तेज सिंह कुंतल , यशपाल पचैया ,मोहित चौधरी, दिनेश कुंतल,संतोष चौधरी,आदि।