Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

लखनऊ में चार स्वर्ण पदक जीत कर लौटे यश यादव का भव्य स्वागत

लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गौना सहवानपुर के यश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

खेकड़ा, 01 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गौना सहवानपुर के यश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मंगलवार को उनके सम्मान में ललियाना, खैला और लहचौड़ा गांव में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किए गए।
प्रतियोगिता 28 और 29 मार्च को लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित हुई थी, जिसमें यश यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उनकी इस उपलब्धि पर ललियाना गांव स्थित वेद विद्या मंदिर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसके अलावा, खैला और लहचौड़ा गांव में भी उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मा वेदसिंह, रफीक अंसारी, विपिन माहेश्वरी, संदीप प्रधान, कृष्ण फौजी, सचिन, असलम, सुबान, रियाजुद्दीन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और यश यादव की इस सफलता पर उन्हें बधाइयां दीं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

International

spot_img

लखनऊ में चार स्वर्ण पदक जीत कर लौटे यश यादव का भव्य स्वागत

लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गौना सहवानपुर के यश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

खेकड़ा, 01 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गौना सहवानपुर के यश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मंगलवार को उनके सम्मान में ललियाना, खैला और लहचौड़ा गांव में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किए गए।
प्रतियोगिता 28 और 29 मार्च को लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित हुई थी, जिसमें यश यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उनकी इस उपलब्धि पर ललियाना गांव स्थित वेद विद्या मंदिर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसके अलावा, खैला और लहचौड़ा गांव में भी उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मा वेदसिंह, रफीक अंसारी, विपिन माहेश्वरी, संदीप प्रधान, कृष्ण फौजी, सचिन, असलम, सुबान, रियाजुद्दीन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और यश यादव की इस सफलता पर उन्हें बधाइयां दीं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES