Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

स्याद्वाद जैन एकेडमी बनी ओवरआल चैम्पियन ,दो दिवसीय स्पोर्टस लीग खैला में सम्पन्न

खैला के सुखवीर सिंह स्टेडियम में आयोजित स्याद्वाद स्पोर्टस लीग के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले हुए, 100 मीटर दौड में अंडर 14 बालक वर्ग में शिवांग कोणार्क और बालिका वर्ग में मानवी ऋषिकुलम विजेता रहे।

खेकड़ा,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। खैला गाँव में आयोजित स्याद्वाद स्पोर्टस लीग के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले हुए, जिनमें स्याद्वाद जैन एकेडमी ही ओवर आल चेम्पियन बनी। वहीं विजेता को ट्राफी दी गई। खैला के सुखवीर सिंह स्टेडियम में आयोजित स्याद्वाद स्पोर्टस लीग के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले हुए। 100 मीटर दौड में अंडर 14 बालक वर्ग में शिवांग कोणार्क और बालिका वर्ग में मानवी ऋषिकुलम विजेता रहे।
अंडर 18 बालक वर्ग में अरुण एम्बिएंस और बालिका वर्ग में कशिश देव कृष्णा ने बाजी मारी। दो सौ मीटर दौड के अंडर 14 बालक वर्ग में लक्ष्य देवकृष्णा, बालिका में रिद्धि ऋषिकुलम विजेता रहे।
अंडर 18 बालक वर्ग में शिव स्याद्वाद और बालिका में मुस्कान एम्बियंस विजेता रहे। चार सौ मीटर के बालक वर्ग में लक्ष्य देवकृष्णा और कार्तिक कोणार्क, बालिका वर्ग में प्रियांशी गुरुकुल और मुस्कान एम्बियंस विजेता रहे। रिले मैराथन के अंडर 14 में बालक बालिका में स्याद्वाद की टीम विजेता रही।
अंडर 18 बालक में कोणार्क और बालिका में स्याद्वाद की टीम विजयी रही। शॉटपुट में आयुष स्याद्वाद और आदित्य एम्बियंस, बालिका वर्ग में कनक ऋषिकुलम और धानी देव कृष्णा विजयी रहे। 
लोंग जम्प में एम्बियंस के वंश और आदित्य, बालिका वर्ग में मानवी ऋषिकुलम और गुनगुन स्याद्वाद विजेता रहे। विजेताओं को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। त्रिलोक चंद जैन, महेंद्र जैन, क्लब अध्यक्ष शैलेश जैन, जिनेन्द्र जैन, देवेंद्र प्रमुख, प्रदीप जैन, मनोज गुर्जर, प्रधान दिनेश त्यागी, सत्यव्रत आर्य आदि अतिथि रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

स्याद्वाद जैन एकेडमी बनी ओवरआल चैम्पियन ,दो दिवसीय स्पोर्टस लीग खैला में सम्पन्न

खैला के सुखवीर सिंह स्टेडियम में आयोजित स्याद्वाद स्पोर्टस लीग के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले हुए, 100 मीटर दौड में अंडर 14 बालक वर्ग में शिवांग कोणार्क और बालिका वर्ग में मानवी ऋषिकुलम विजेता रहे।

खेकड़ा,30 मार्च 2025 (यूटीएन)। खैला गाँव में आयोजित स्याद्वाद स्पोर्टस लीग के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले हुए, जिनमें स्याद्वाद जैन एकेडमी ही ओवर आल चेम्पियन बनी। वहीं विजेता को ट्राफी दी गई। खैला के सुखवीर सिंह स्टेडियम में आयोजित स्याद्वाद स्पोर्टस लीग के दूसरे दिन फाइनल मुकाबले हुए। 100 मीटर दौड में अंडर 14 बालक वर्ग में शिवांग कोणार्क और बालिका वर्ग में मानवी ऋषिकुलम विजेता रहे।
अंडर 18 बालक वर्ग में अरुण एम्बिएंस और बालिका वर्ग में कशिश देव कृष्णा ने बाजी मारी। दो सौ मीटर दौड के अंडर 14 बालक वर्ग में लक्ष्य देवकृष्णा, बालिका में रिद्धि ऋषिकुलम विजेता रहे।
अंडर 18 बालक वर्ग में शिव स्याद्वाद और बालिका में मुस्कान एम्बियंस विजेता रहे। चार सौ मीटर के बालक वर्ग में लक्ष्य देवकृष्णा और कार्तिक कोणार्क, बालिका वर्ग में प्रियांशी गुरुकुल और मुस्कान एम्बियंस विजेता रहे। रिले मैराथन के अंडर 14 में बालक बालिका में स्याद्वाद की टीम विजेता रही।
अंडर 18 बालक में कोणार्क और बालिका में स्याद्वाद की टीम विजयी रही। शॉटपुट में आयुष स्याद्वाद और आदित्य एम्बियंस, बालिका वर्ग में कनक ऋषिकुलम और धानी देव कृष्णा विजयी रहे। 
लोंग जम्प में एम्बियंस के वंश और आदित्य, बालिका वर्ग में मानवी ऋषिकुलम और गुनगुन स्याद्वाद विजेता रहे। विजेताओं को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। त्रिलोक चंद जैन, महेंद्र जैन, क्लब अध्यक्ष शैलेश जैन, जिनेन्द्र जैन, देवेंद्र प्रमुख, प्रदीप जैन, मनोज गुर्जर, प्रधान दिनेश त्यागी, सत्यव्रत आर्य आदि अतिथि रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES