बिनौली,26 मार्च 2025 (यूटीएन)। तितरौदा के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने खूब दम दिखाया। वहीं कबड्डी स्पर्धा में ओमेगा वर्ल्ड स्कूल की टीम ,सेंट जेवियर वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पिलाना की टीम को 20-13, 22-6 से पराजित कर विजेता बनी।
200 मीटर (छात्र वर्ग) दौड़ स्पर्धा में शिवा(27.5 सेकेंड) प्रथम ,कनकपाल (28.7 सेकेंड) द्वितीय व अंश कश्यप (28.8सेकेंड) तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में आशु राजपूत(1.26 मिनट) प्रथम, चेतन द्वितोय, पिलाना के दीपांशु तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में रूही प्रथम, ईशु द्वितीय व पलक तृतीय रही।
आयोजन में अखिलेश चौधरी, अतुल, गौतम कुमार, अंकुश राणा रेफरी रहे। प्रधानाचार्य डा केपी सिंह, प्रबंध समिति सदस्य एड मनोज कुमार नैन, देवेंद्र शर्मा, किरण पाल प्रधान, मोहित कुंडवाल आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |