बड़ौत, 26 मार्च 2025 (यूटीएन)। पंचम शहीद भगत सिंह शूटिंग बाल प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह रालोद के क्षेत्रीय महासचिव डॉ अनिल आर्य द्वारा दिलीप विहार में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
इस दौरान पहला सेमीफाइनल शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश और शास्त्री टीम के बीच खेला गया, जबकि दूसरा सेमीफाइनल रोहटा और नजफगढ़ दिल्ली की टीमों के बीच हुआ। वहीं फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश शास्त्री और नजफगढ़ की टीमों ने आमने-सामने खेला, जिसमें उत्तर प्रदेश शास्त्री ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नजफगढ़ की टीम उपविजेता रही।
समापन समारोह में डॉ अनिल आर्य ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, खेलो के माध्यम से युवाओं में टीम भावना और सहयोग की भावना विकसित होती है, जो समाज को सशक्त बनाने में सहायक है।
संदीप बलियान,हरीश प्रकाश रिटायर सीओ, नरेंद्र दीवान जी,अक्षय शिकारी,कपिल चौहान, गगन तोमर,विजय उज्ज्वल, विनीत बदरखा,सनी तोमर आदि क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |