बिनौली, 25 मार्च 2025 (यूटीएन)। तितरौदा के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमे वॉलीबॉल स्पर्धा में सेंट जेवियर वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पिलाना की टीम ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ केपी सिंह व तितरोदा प्रधान मनोज कुमार ने किया। प्रतियोगिता की वालीबॉल स्पर्धा में सेंट जेवियर वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पिलाना की टीम ने ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम को 25-16, 17 -25, 25-16 के अंतर से पराजित किया।
क्रिकेट स्पर्धा में सेंट जेवियर स्कूल पिलाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 110 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। प्रियांशु शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। एथलेटिक्स स्पर्धा के मुकाबले बुधवार को होंगे। स्कूल प्रबंध समिति सदस्य मनोज नैन एडवोकेट, देवेंद्र शर्मा व किरण प्रधान ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार किया। विजेंद्र मुखिया, विपिन तोमर, अमित तितरौदा, रूपराम, संजीव कुमार , गौतम कुमार, अंकुश राणा, शिवम तोमर, नीरज शर्मा, मोहित पांचाल आदि मौजूद है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |