बडौत, 21 मार्च 2025 (यूटीएन)। जिले के नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने किया कार्यक्रम घोषित। रालोद नेता और एसो के अध्यक्ष विश्वास चौधरी ने कहा कि, युवा क्रिकेटर्स को आगे बढने के लिए कोई कसर नहींं छोडी जाएगी। नगर के दिलीप बिहार में प्रेस वार्ता करते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष विश्वास चौधरी ने बताया कि, क्रिकेट सत्र 2025 -26 के चयन ट्रायल 1 अप्रैल से शुरू होंगे। उनके अनुसार अंडर 14 आयु वर्ग 1 अप्रैल ,अंडर 16 आयु वर्ग 2 अप्रैल अंडर-19 आयु वर्ग 3 अप्रैल, अंडर 23 और सीनियर वर्ग 4 अप्रैल को ट्रायल होंगे। जबकि सभी वर्गों की महिला ट्रायल 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएंगे। सभी ट्रायल राजनगर गाजियाबाद स्थित अल्फा क्रिकेट ग्राउंड पर प्रातः 7 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
विश्वास चौधरी ने बताया कि,चयन ट्रायल में जनपद बागपत के वह क्रिकेट खिलाड़ी जिनका पंजीकरण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत कराया गया है, प्रतिभाग कर सकेंगे। बताया कि,उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिनांक 26 एवं 27 मार्च को 2 दिन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण खोला जाएगा, वे सभी क्रिकेट खिलाड़ी जो किन्हीं कारणों से अपना पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वह पंजीकरण अवश्य करा लें, क्योंकि पंजीकरण नहींं करने वाले क्रिकेट खिलाड़ी चयन -ट्रायल में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि,सभी खिलाड़ी अपने कागजात एवं फोटो साथ लाएं । अधिक जानकारी के लिए दिलीप विहार बड़ौत स्थित विजय भव क्रिकेट अकादमी पर संपर्क किया जा सकता हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |