खेकड़ा, 18 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे के बॉडीबिल्डर तथा स्थानीय महाविद्यालय के छात्र ने केरल में सम्पन्न हुई नेशनल प्रतियोगिता में विजय हासिल की। मंगलवार को एमएम कालेज में सम्मानित किया गया। कस्बे में खाफ चौधरी जितेन्द्र धामा का पुत्र अभिषेक बॉडी बिल्डर है। वह एमएम डिग्री कालेज का छात्र है।
केरल के कोच्चि में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किग्रा वर्ग में विजय हासिल की। चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मंगलवार को कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ सुनील तोमर और क्रीड़ा अधिकारी डॉ सुनील धीमान ने उन्हें ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य ने बताया कि, अभिषेक ने इससे पहले अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। कॉलेज प्रशासन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और खेलों में छात्रों की उपलब्धियों पर खुशी जताई। इस अवसर पर सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |