झुंझुनू, 31 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। श्रीगंगानगर में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित हुई 15वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय चैंपियनशिप सत्र 2025-26 के अंतर्गत आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में जिले के खेतड़ी तहसील के सुनारी गांव के निवासी सुरेश कुमार चैधरी ने एफ-54 एफ-55 एफ-57 संयुक्त श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत (सिल्वर) पदक प्राप्त किया। सुरेश कुमार अपनी व्यक्तिगत कैटेगरी में प्रथम स्थान पर रहे, लेकिन संयुक्त कैटेगरी के कुल अंकों (कंबाइंड पॉइंट्स) के आधार पर उन्हें सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर झुंझुनू डॉ. अरुण गर्ग द्वारा सुरेश कुमार को मेडल पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया तथा नेशनल प्रतियोगिता के लिए अग्रिम बधाई दी गई। इस दौरान भू-अभिलेख कलेक्ट्रेट कार्यालय झुंझुनू में भी इनका स्वागत किया गया, जहां वे कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं।
इस प्रतियोगिता के उपरांत सुरेश कुमार का चयन राष्ट्रीय स्तर (नेशनल) प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हो गया है।
सुरेश कुमार वर्तमान में स्वर्ण जयंती स्टेडियम, झुंझुनू में कोच विशाल कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सुरेश कुमार ने बताया कि “मेरे कार्यालय द्वारा खेलों के प्रति मुझे निरंतर सहयोग मिलता है, इसी सहयोग के कारण मैं यह पदक प्राप्त कर सका।


