Wednesday, November 12, 2025

National

spot_img

अब बेस्ट एथलिट को ग्यारह हज़ार का नकद ईनाम देगी आईपी यूनिवर्सिटी

यह पुरस्कार एथलीटों को बेहतर प्रदर्शन करने और खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दिया जाएगा, इस पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी और घोषणा यूनिवर्सिटी द्वारा की जाएगी।

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। अब अगले वर्ष से आईपी यूनिवर्सिटी के सालाना खेल महोत्सव में मेल और फीमेल कैटेगरी में बेस्ट एथलिट का ख़िताव जीतने वाले प्रतिभागी को ग्यारह-ग्यारह हज़ार के नकद ईनाम भी दिए जायेंगे।
यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. ( डॉ.) महेश वर्मा ने इस आशय की घोषणा की। वे यूनिवर्सिटी के 20 वें सालाना खेल महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
Ujjwal Times News Pvt. Ltd.
Ujjwal Times News Pvt. Ltd.
उन्होंने बताया कि यह ईनाम “निर्मल गोपाल फाउंडेशन” के सौजन्य से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स का कल्चर भी डेवलप करना है। तभी छात्रों का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि उसी उद्देश्य से यूनिवर्सिटी की दाख़िला प्रक्रिया में भी “स्पोर्ट्स कोटा” शुरू किया गया है।
इस खेल महोत्सव में अभिषेक लांबा और मृदुल आहूजा क्रमशः मेल एवं फीमेल केटेगरी में बेस्ट एथलिट घोषित किए गयें। यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण निदेशालय की निदेशक प्रो. मनप्रीत कौर कांग के अनुसार यूनिवर्सिटी के दोनों कैंपस के अलावा 65 एफिलिएटेड इंस्टिट्यूट के तक़रीबन 12 हज़ार छात्र-छात्राओं ने इस खेल महोत्सव में शिरकत की। उन्होंने बताया कि क़रीब तीन दर्जन विविध खेल स्पर्धाएँ तीन दिनों के इस खेल महोत्सव में आयोजित की गईं।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

अब बेस्ट एथलिट को ग्यारह हज़ार का नकद ईनाम देगी आईपी यूनिवर्सिटी

यह पुरस्कार एथलीटों को बेहतर प्रदर्शन करने और खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दिया जाएगा, इस पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी और घोषणा यूनिवर्सिटी द्वारा की जाएगी।

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। अब अगले वर्ष से आईपी यूनिवर्सिटी के सालाना खेल महोत्सव में मेल और फीमेल कैटेगरी में बेस्ट एथलिट का ख़िताव जीतने वाले प्रतिभागी को ग्यारह-ग्यारह हज़ार के नकद ईनाम भी दिए जायेंगे।
यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. ( डॉ.) महेश वर्मा ने इस आशय की घोषणा की। वे यूनिवर्सिटी के 20 वें सालाना खेल महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
Ujjwal Times News Pvt. Ltd.
Ujjwal Times News Pvt. Ltd.
उन्होंने बताया कि यह ईनाम “निर्मल गोपाल फाउंडेशन” के सौजन्य से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स का कल्चर भी डेवलप करना है। तभी छात्रों का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि उसी उद्देश्य से यूनिवर्सिटी की दाख़िला प्रक्रिया में भी “स्पोर्ट्स कोटा” शुरू किया गया है।
इस खेल महोत्सव में अभिषेक लांबा और मृदुल आहूजा क्रमशः मेल एवं फीमेल केटेगरी में बेस्ट एथलिट घोषित किए गयें। यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण निदेशालय की निदेशक प्रो. मनप्रीत कौर कांग के अनुसार यूनिवर्सिटी के दोनों कैंपस के अलावा 65 एफिलिएटेड इंस्टिट्यूट के तक़रीबन 12 हज़ार छात्र-छात्राओं ने इस खेल महोत्सव में शिरकत की। उन्होंने बताया कि क़रीब तीन दर्जन विविध खेल स्पर्धाएँ तीन दिनों के इस खेल महोत्सव में आयोजित की गईं।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES