बिनौली,21 अगस्त 2025 (यूटीएन)। प्राथमिक विद्यालय बिनौली नंबर एक में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय में पूर्व में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक व रालोद क्षेत्रीय महासचिव डा अनिल आर्य ने राखी प्रतियोगिता, तिरंगा व रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा दो से लेकर कक्षा पांच तक के रूही, देव, सावेज, मानवी, अनन्या, गौतम, अंशु देवी, आसमा, सिमरन, वंशिका, कार्तिक, अयान, आयत, मीनाक्षी, इकरा, बैतूल आदि छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक व स्टेशनरी किट देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, सरकारी विद्यालय समाज की रीढ़ हैं, इनमें बच्चों को आकर्षित करना और उनकी जरूरतों को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका कविता सिंह ने कठिन परिस्थितियों में भी विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया और उनकी लगन अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा है। रेनू पंवार के संचालन में हुए कार्यक्रम में डा सुशील वत्स, श्रीपाल प्रधान, मास्टर अमित धामा, विनय कुमार, ममता दिव्या, रचना, प्रीति, शालू, भारती आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |