खेकड़ा,11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। ताइक्वांडो एसोसिएशन बागपत के तत्वाधान में आयोजित सुपर वॉरियर्स ताइक्वांडो लीग सीजन-2 में छत्रपति लीजेंड्स टीम ने बाजी मारी। खैला स्थित तेजस कॉलेज में हुई इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रदीप ठाकुर ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में छत्रपति लीजेंड्स, ब्लैक पैंथर्स, बागपत टाइगर्स, मेरठ चैलेंजर्स और डीसीएस डिफेंडर्स जैसी टीमें शामिल हुईं। कोच सचिन शर्मा के अनुसार, छत्रपति लीजेंड्स प्रथम, बागपत टाइगर्स द्वितीय और मेरठ चैलेंजर्स तृतीय स्थान पर रहीं। महिला वर्ग में बागपत टाइगर्स विमेंस टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि साइमा खोखर को चैम्पियन चुना गया।
निर्णायक की भूमिका नेशनल रेफरी विधि, मोहित धामा, महेश यादव और यश वत्स ने निभाई। इस मौके पर अमीनगर सराय नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मांगेराम यादव, खेकड़ा नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ सुरेंद्र धामा, तेजस कॉलेज अध्यक्ष डॉ कर्मवीर तोमर, प्रबंधक विपिन तोमर और समाजसेवी अजीत यादव सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में हर्ष शर्मा, आदेश धामा, अभिनव धामा, प्रदीप शर्मा समेत अनेक खेलप्रेमी भी उपस्थित थे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |