Saturday, August 30, 2025

National

spot_img

एयर पिस्टल और एयर राइफल की शूटिंग में डौलचा के निशानेबाज चमके, प्री स्टेट चैंपियनशिप में जीते गोल्ड

बालैनी,10 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जोहड़ी गांव में आयोजित इंटर स्कूल प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में डौलचा गांव की शूटिंग एकेडमी के 6 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते। गांव पहुँचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

बिनोली के जोहड़ी गांव की दादी चन्द्रो शूटिंग एकेडमी पर शनिवार को इंटर स्कूल प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई जिसमें डौलचा गांव की शुटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

एकेडमी के कोच संदीप यादव ने बताया कि कृष,कबीर और अंशुल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीते वहीं आशीष, प्रियांश और प्रिंस ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीते। खिलाड़ियों के पदक जीतने के बाद डौलचा एकेडमी में खुशी की लहर दौड़ गई।गांव में वापस लौटने पर खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत किया गया।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

एयर पिस्टल और एयर राइफल की शूटिंग में डौलचा के निशानेबाज चमके, प्री स्टेट चैंपियनशिप में जीते गोल्ड

बालैनी,10 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जोहड़ी गांव में आयोजित इंटर स्कूल प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में डौलचा गांव की शूटिंग एकेडमी के 6 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते। गांव पहुँचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

बिनोली के जोहड़ी गांव की दादी चन्द्रो शूटिंग एकेडमी पर शनिवार को इंटर स्कूल प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई जिसमें डौलचा गांव की शुटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

एकेडमी के कोच संदीप यादव ने बताया कि कृष,कबीर और अंशुल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीते वहीं आशीष, प्रियांश और प्रिंस ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीते। खिलाड़ियों के पदक जीतने के बाद डौलचा एकेडमी में खुशी की लहर दौड़ गई।गांव में वापस लौटने पर खिलाड़ियों को जोरदार स्वागत किया गया।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES