[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




रालोद प्रत्याशी के समर्थन में आए अबुल हसन, किया जोरदार स्वागत

इस दौरान अपने समर्थकों के बीच मंथन करते हुए उन्होंने रालोद प्रत्याशी के व्यवहार और सेवाभाव की सराहना करते हुए उनकी सलाह पर बबीता तोमर को समर्थन की घोषणा की |

बडौत, 07 मई 2023 (यूटीएन)। रालोद प्रत्याशी बबीता तोमर की सज्जनता, कर्मठता, ईमानदारी और जिला पंचायत सदस्या के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर जहां विभिन्न वर्गों व जातीय संगठनों के अतिरिक्त प्रमुख व्यापारियों व संघों में समर्थन देने की होड सी लग गई है, वहीं गत देर शाम निर्दलीय प्रत्याशी अबुल हसन ने भी अपने समर्थकों व शुभचिन्तकों से बबीता तोमर को जिताने का आह्वान कर दिया |  इस दौरान अपने समर्थकों के बीच मंथन करते हुए उन्होंने रालोद प्रत्याशी के व्यवहार और सेवाभाव की सराहना करते हुए उनकी सलाह पर बबीता तोमर को समर्थन की घोषणा की |
वहीं रालोद प्रत्याशी पति अश्वनी तोमर को बुलाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा नारेबाजी करते हुए फूलों की माला पहनाई | वहीं रालोद नेता अश्वनी तोमर ने भी अबुल हसन के निर्णय की सराहना की, गले मिले तथा फूलों की माला पहनाई | दूसरी ओर लोगों का मानना है कि, अबुल हसन के बबीता तोमर के पक्ष में आने से रालोद के लिए नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष पद का चुनाव और भी आसान हो गया है तथा ऐसे में भाजपा और उसके प्रत्याशी सुधीर मान अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव करते हुए क्या कुछ कर पाते हैं, यह अगले दो तीन दिन में विशेष महत्व रखेगा |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें