[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




समारोह, झूंडपुर की रचना यूपी पुलिस में दरोगा के रूप में चयनित, गाँव का सुमित ट्रेनिंग के लिए सीतापुर होगा रवाना

झुंडपुर गांव की बेटी का यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर चयन हुआ। दरोगा के पद पर चयन होने पर गांव में स्वागत किया गया।

दोघट, 11 मार्च 2023 (यूटीएन)। झुंडपुर गांव की बेटी का यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर चयन हुआ। दरोगा के पद पर चयन होने पर गांव में स्वागत किया गया। इसके अलावा गाँव के एक युवक का भी दरोगा के पद पर चयन हुआ है। झुंडपुर निवासी रहपाल की बेटी रचना गांव की पहली महिला दरोगा बनेगी । वहीं गांव के ही रामबीर का बेटा सुमित   भी दरोगा बनेगा। शनिवार को पूर्व प्रधान संजीव देशवाल के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें  महिला दरोगा के लिए चयनित रचना का स्वागत किया गया। रचना के पिता रहपाल ने बताया कि रचना का 26 फरवरी को सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हो गया था, जो रविवार को मुरादाबाद ट्रेनिग के लिए पहुंचेगी। इसके अलावा गांव के ही सुमित का भी सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ जो रविवार को सीतापुर ट्रेनिंग के लिए जाएगा। इस मौके पर थानाध्यक्ष दोघट भूरेंद्र सिंह, सरौरा चौकी प्रभारी दलबीर सिंह, संजीव कुमार, नरेंद्र, जयप्रकाश, सुरेशपाल, हरचंद, रणकुमार, रतन व राजपाल आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें