बडौत, 01 मई 2023 (यूटीएन)। दुनिया में चहुमुखी प्रगति के आधार स्तंभ श्रमिकों की अनदेखी और अपमान से निजात दिलाने के लिए शुरू हुए श्रमिक दिवस पर नगर के माउंट लिट्रा जी
स्कूल द्वारा श्रमिक सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों से लेकर बडों तक को संदेश दिया कि, उनके परिवारों की समृद्धि और बच्चों को समुचित शिक्षा के लिए हम सबको ध्यान देना होगा |
माउंट लिट्रा जी स्कूल में श्रमिक दिवस पर छात्रों ने स्कूल भवन निर्माण में सहायक कर्मचारियों को हाथ से बने खूबसूरत शुभकामना संदेश भेंट किए और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया, वहीं श्रम और श्रमिक के प्रति वास्तविक सम्मान के इस व्यवहारिक रूप से हर कोई रोमांचित नजर आया। इस अवसर पर
स्कूल के सभी सहायक कर्मचारियों को मिठाइयां वितरित की गई और उनके द्वारा उठाए गए सफल कदमों के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |