[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




श्री राधाबल्लभ मंदिर दत्त रोड में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा चल रही है

समाजसेवी लवली सिंगला को किया गया सम्मानित

पंजाब, 05 जून 2023 (यूटीएन)। श्री राधाबल्लभ मंदिर दत्त रोड में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा चल रही है जो 3 जून से शुरू होकर 9 जून तक चलेगी 4:30 से 7:30 तक शाम को। इसमें आकर सभीआशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके पर सौभाग्य से लवली सिंगला को भी जाने का मौका मिला और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर की प्रधान रीटा चोपड़ा जी  और पंडित सत्यवान जी ने लवली सिंगला जी का  स्वागत फूलों के हार से किया।

ज्योति जलवाई गईऔर सम्मानित चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लगी सिंगला ने कहा। ऐसी धार्मिक कथाओं से। औरतों में। पॉजिटिव एनर्जी आती है। जिससे घरों में खुशियां रहती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी मौकों पर। बच्चों को भी जरूर लेकर आना चाहिए जिससे वह धर्म के साथ जुड़े रह सके और उन में नकारात्मक भावनाएं ना आ सके और ऐसी कथाओं से बच्चे बड़े छोटे का आदर करना सीखते हैं। जिससे बच्चे नषों से दूर रहेंगे। अच्छा पढ़ाई करेंगे अपने मां-बाप और समाज का नाम रोशन करेंगे।

पंजाब- स्टेट ब्यूरो,( हैप्पी ढंड ) ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें