अमींनगर सराय, 03 मई 2023 (यूटीएन)। क्षेत्र के सेड़भर गांव में नवनिर्मित शिवमंदिर में मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में सैकडों महिलाओ ने भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में सैकडों महिलाएं कलश लेकर मंदिर प्रांगण पहुंची |
इस दौरान यात्रा में सुंदर झांकियों ने ग्रामीणों का मन मोह लिया | वहीं
मंदिर प्रांगण में पहुंचकर भव्य आरती व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू किया गया। सेड़भर गाव के नवनिर्मित शिवमंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुधवार की सुबह सैकडो़ महिलाओं ने बेंड बाजो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली |
कलशयात्रा में शामिल झांकियो ने भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कलशयात्रा का गांव में जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल रही भगवान शिव, हनुमान व राधाकृष्ण की मूर्तियों पर ग्रामीणों ने प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया | इस अवसर पर भक्ति गीतों पर ग्रामीणों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। मंदिर पहुंचकर मुख्य पुजारी उमेश पाठक ने वैदिक मंत्रोचार के साथ मूर्तियों को पधराया व
मंगल आरती की गई। चार दिवसीय कार्यक्रम में मूर्तियों की विभिन्न प्रकार से पूजा अर्चना की जाएगी, जिसमें समस्त ग्रामवासी भाग लेंगे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |