बागपत, 09 मार्च 2023 (यूटीएन)। वैदिक कन्या
डिग्री कालेज अग्रवाल मंडी टटीरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष चौ ईश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता एवं उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता वे प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया तथा मां
सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया | वहीं स्वयं
सेविकाओं ने, उठे समाज के लिए उठें उठें, लक्ष्य गीत को गाया |
शिविर में विनोद गुप्ता ने स्वयं
सेविकाओं को बधाई दी और राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत समाज सेवा के महत्व को बताते हुए शामली तथा अमीनगर सराय आदि स्थानों पर चल रहे, अपना घर, नामक समाज सेवा की संस्था का
उदाहरण देकर बताया कि, संस्था द्वारा सड़क पर गुजर-बसर कर रहे बीमार लाचार मानसिक रूप से रोगी को आश्रय देकर उनके जीवन को जीने योग्य समर्थ बनाने का प्रयास किया जाता है | विनोद गुप्ता ने स्वयं
सेविकाओं को बताया कि, शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ हमें
समाज कल्याण के लिए भी कार्य करने चाहिएं |
कॉलेज प्रबंध समिति के
अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने विशेष शिविर के शुभारंभ की बधाई एवं
आशीर्वाद दिया तथा कालेज प्राचार्य ने शिविर के महत्व को बताते हुए उन्हें अनुशासन से एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया, वहीं स्वयं सेविकाओं ने प्रथम दिवस सफाई का कार्य किया गया | शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी निर्मला एवं शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में किया गया | इस अवसर पर डॉ शमा परवीन ममता मानव सुमन शर्मा संजय सैनी
प्रवीण कुमार नितिन कुमार वशिष्ठ प्रेमवती रामकिशोर आदि
उपस्थित रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |