बागपत, 05 मार्च 2023 (यूटीएन)। होली के रंग में रंगने से पूर्व अपनी सफलता का रंग चुनने के लिए युवा लेखिका साक्षी शर्मा ने,
सफलता की ओर आसान कदम, का आगाज किया है |
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने नगर की स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित भव्य समारोह में पुस्तक का किया विमोचन | जनपद के जागोस गाँव की उदीयमान लेखिका कु साक्षी शर्मा ने ऋषिकुल जागोस में अध्ययन करने के बाद दिल्ली, राजस्थान और
हरियाणा में अपनी लेखन और भाषण शैली से युवाओं का
मार्गदर्शन किया है |
दिल्ली, हरियाणा और
राजस्थान का चुनींदा विद्वत्
समाज स्वयं उपस्थित होकर लेखिका
साक्षी शर्मा द्वारा लिखित, सफलता की ओर आसान कदम के, पुस्तक विमोचन समारोह में साक्षी बना | इस दौरान विशिष्ट अतिथि रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने पुस्तक को युवाओं के मार्गदर्शन के लिए उपयोगी बताया | पुस्तक विमोचन समारोह में झूंझनू राजस्थान से आए
एपीएस के डायरेक्टर नरेंद्र शर्मा ने भी युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति के लिए
पुस्तक में दिए आसान उपायों को अपनाने की बात कही |
समारोह में गोविन्द
शेखावत, पूनम तोमर, मध्यप्रदेश से सीमा सिंह, हरियाणा के
समालखा से आई देश की आदर्श बालिका कु जाह्नवी तंवर, उम्मेद सिंह यादव, धर्मेन्द्र मुदगल, प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, प्रधान सुरेश, बालेश्वर शर्मा, कैलाश कौशिक, गाजियाबाद के लोनी कालेज के प्रधानाचार्य डॉ महेश चंद शर्मा आदि ने भी पुस्तक विमोचन समारोह में विचार रखे | मंच संचालन अमन शर्मा व
एयरफोर्स से सेवा निवृत्त दयानंद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |