बागपत, 01 मई 2023 (यूटीएन)। सोमवार को जनपद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एसके चौधरी द्वारा जनहित में संचालित रक्तदान कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जनजागृति कर चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कराने, कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चिकित्साकर्मियों के
प्रयोग हेतु पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पीपीई किट आदि निशुल्क भेंट करने व अन्य गतिविधियों के लगातार जारी रखने के लिए।
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेविका तथा सारथी की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने कहा कि, प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों से मिले सम्मान से सारथी वेल्फेयर फाउंडेशन के स्वयंसेवकों में नवीन
ऊर्जा का संचार होता है तथा समाजसेवा के लिए प्रोत्साहन मिलता है |इस दौरान नीतू, सविता, सोनी आदि भी मौजूद रहे।