[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




12 दिवसीय सरल संस्कृत संभाषण शिविर का हुआ समापन

संस्कृत से ही देश की प्रगति और मानवता का कल्याण संभव होता है- ( विनय श्रीवास्तव )

सोनभद्र, 16 नवंबर 2023 (यूटीएन)। सोनभद्र करमा उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना के अन्तर्गत नवम्बर माह का प्रशिक्षण शिविर विकास खंड करमा के कम्पोजिट विद्यालय करकोली के समस्त कक्षाओं का सामूहिक रूप से सम्पन्न हुआ ,जिसमें बतौर अध्यक्ष रूप में उपस्थित निदेशक विनयश्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों केंद्राध्यक्षों तथा शिक्षार्थियों को सम्बोधित कर कहा कि विविध जनपदों से प्राप्त प्रतिपुष्टि के आधार पर निश्चित रूप से कहा जा सकता हैं कि प्रदेश भर गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना फलीभूत हुई। जिस उद्देश्य से जिस चिंतन को मध्यनजर रखते हुए योजना बनाई गयी आज योजना पूर्णतया सार्थक हैं।

प्रशासनिक अधिकारी जगदानंद झा ने अपने उद्बोधन में केंद्रों के प्रतिपन्दनों की चर्चा करते हुएं योजना को यशस्विनी बताया। तथा आगामी दिनों समाचरित भाषा महोत्सव की चर्चा की। योजना सर्वेक्षिका चंद्रकला शाक्या ने सभी का आभार व्यक्त करते हुएं केन्द्राध्यक्षों के निवेदन पर विचार किया । तथा आश्वस्त किया कि जिंहोने शिविर हेतु विशेष रूप से आग्रह किया हैं उन पर विचार चल रहा हैं शीघ्र ही क्रियान्वयन हेतु दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। योजना समन्वयक अनिल गौतम ने समग्र इतिवृत्त, संख्यात्मकविवरण तथा लाभार्थियों के विषय बताया एवं समागतों का स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी विद्यालय के प्रधनाध्यापक नवीन श्रीवास्तव शिक्षक गण व छात्र/ छात्राए उपस्थित रहे।

(मकसूद अहमद ब्यूरो सोनभद्र )।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें