बिनौली, 21 मार्च 2023 (यूटीएन)। बरनावा के
गजराज सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता हुई, जिसमें विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की बालक वर्ग की100 मीटर दौड़ स्पर्धा में रजनीश प्रथम व अमन द्वितीय स्थान पर रहे। इसी स्पर्धा के बालिका वर्ग में सुमन प्रथम व खुशी द्वितीय रही। बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में शाबाज प्रथम व साकिब द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में
सुमन प्रथम व तन्नु द्वितीय रही। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग स्पर्धा में अमन प्रथम व साकिर द्वितीय रहे।
बालिका वर्ग में सुमन प्रथम व वैष्णवी द्वितीय रही। बालकों की गोला फेंक स्पर्धा में
अजीम प्रथम, शहबाज द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में वैष्णवी प्रथम व तन्नु द्वितीय रही। बालकों की कबड्डी में बरनावा की टीम शाहजहांपुर की टीम को हराकर विजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में शाहजहांपुर की टीम बरनावा को हराकर विजेता बनी। विजेता खिलाड़ियों को ग्राम सचिव गौरव राणा व राकेश कुमार ने
मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रधानाध्यापक ऋषिपाल सिंह, खेल शिक्षक कमल तोमर, वरुण कुमार, राधिका तेवतिया, रीना रानी, नीतू तोमर, अब्बास अली, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे |