बागपत, 09 मार्च 2024 (यूटीएन)। विश्व महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 की ओर से कु ममता मानव प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 अग्रवाल मंडी टटीरी की प्रधानाध्यापिका कु ममता मानव को लायंस महिला शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें पटका पहनाकर पगड़ी ओढाकर व उपहार प्रदान करते हुए सम्मान पत्र दिया गया। वरिष्ठ लायन अनिल गांधी ने बताया।
कु ममता ने अविवाहित रहते हुए विद्यालय को अपना सर्वस्व प्रदान किया हुआ है। यही कारण है कि, सरकारी विद्यालय को उच्च कोटि के प्राइवेट विद्यालयों के समकक्ष खड़ा कर उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रही हैं। दृष्टिदूत एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने कु ममता को बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की और लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से भरपूर सहयोग का भरोसा दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव एमजेएफ पंकज गुप्ता ने किया।
प्रसिद्ध समाजसेवी व गौ रक्षक एमजेएस ला ईश्वर अग्रवाल ने कहा कि, कु ममता मानव महिलाओं के लिए रोल मॉडल हैं। सभी को इनसे कार्य के प्रति लगन और सफलता की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर ला डॉक्टर रामलाल,डॉ योगेश चौधरी, ला मनोज मित्तल, ला संतोष गुप्ता, ला पवन गोयल, भाजपा नेता आशीष गर्ग, डॉ दीपक, वरुण जिंदल ने कु ममता को उनके संकल्प और सिद्धि के लिए बधाई दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |