दोघट,16 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बड़ौत -बुढ़ाना मार्ग पर शिव मंदिर दाहा पर शिव कावड़ शिविर के शुभारंभ पर यज्ञ का आयोजन हुआ। बागपत सांसद डा राजकुमार सांगवान ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बड़ौत- बुढ़ाना मार्ग पर दाहा गांव के शिव मंदिर पर पिछले 28 वर्षों से कांवड़ियों के लिए शिव कांवड़ शिविर लगाता आ रहा है। बागपत सांसद डा राजकुमार सांगवान ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंडित अनिल शर्मा ने पूजा अर्चना कराई।
सांसद ने कहा कि, कावड़ियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। बड़ौत- बुढ़ाना मार्ग पर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान,पंजाब आदि राज्यों के कांवड़ियों का आ रहे हैं, जिनकी सेवा के लिए मार्ग पर करीब आधा दर्जन कांवड़ शिविर शुरू हो गये हैं। शिविरों में कावड़ियों के खान पान से लेकर लौटने बैठने तथा कूलर पंखे, दवाई आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई है। इस मौके ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुल्लू राणा, अशोक राणा,सुरेंद्र फौजी, ऋतिक,मंटू राणा, अरविंद राणा आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |