Wednesday, July 30, 2025

National

spot_img

सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, शिवभक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, बिल्वपत्र, धतूरा, फूल व फल अर्पित कर भगवान आशुतोष का पूजन किया।

खेकड़ा,14 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सावन माह का पहला सोमवार श्रद्धा और भक्ति के सैलाब के नजारे सा आनंदित करने वाला रहा । इस दौरान मंदिरों में व्यवस्था,पुलिस की सतर्कता सुबह से ही बनी रही। वहीं भोर से ही शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, बिल्वपत्र, धतूरा, फूल व फल अर्पित कर भगवान आशुतोष का पूजन किया।

कस्बे के प्राचीन बाबा काले सिंह मंदिर में सुबह से दोपहर तक भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाकर परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते नजर आए। मोहल्ला रामपुर स्थित सदाशिव शक्ति मंदिर, मोहल्ला अहिरान के प्राचीन शिव मंदिर, गौशाला के शिव मंदिर,मोहल्ला औरंगाबाद का शक्तिपीठ मंदिर तथा बाजार स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ दिनभर लगी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं में महिलाओं और युवतियों की संख्या अधिक देखी गई। सभी ने शिवलिंग पर बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा और मिठाई अर्पित की।

क्षेत्र के ग्रामीण शिवालयों में भी भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष से गूंज उठे। सावन के पहले सोमवार को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा। पुलिस और स्वयंसेवकों द्वारा मंदिरों के बाहर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए गए।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, शिवभक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, बिल्वपत्र, धतूरा, फूल व फल अर्पित कर भगवान आशुतोष का पूजन किया।

खेकड़ा,14 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सावन माह का पहला सोमवार श्रद्धा और भक्ति के सैलाब के नजारे सा आनंदित करने वाला रहा । इस दौरान मंदिरों में व्यवस्था,पुलिस की सतर्कता सुबह से ही बनी रही। वहीं भोर से ही शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, बिल्वपत्र, धतूरा, फूल व फल अर्पित कर भगवान आशुतोष का पूजन किया।

कस्बे के प्राचीन बाबा काले सिंह मंदिर में सुबह से दोपहर तक भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाकर परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते नजर आए। मोहल्ला रामपुर स्थित सदाशिव शक्ति मंदिर, मोहल्ला अहिरान के प्राचीन शिव मंदिर, गौशाला के शिव मंदिर,मोहल्ला औरंगाबाद का शक्तिपीठ मंदिर तथा बाजार स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ दिनभर लगी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं में महिलाओं और युवतियों की संख्या अधिक देखी गई। सभी ने शिवलिंग पर बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा और मिठाई अर्पित की।

क्षेत्र के ग्रामीण शिवालयों में भी भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष से गूंज उठे। सावन के पहले सोमवार को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा। पुलिस और स्वयंसेवकों द्वारा मंदिरों के बाहर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए गए।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES