खेकड़ा, 07 जुलाई 2025 (यूटीएन)। भगवान विष्णु के शयन एकादशी पर्व पर कस्बे के सनातन धर्म ठाकुरद्वारा मंदिर में एक शाम, खाटू श्याम के नाम, भजन संध्या का आयोजन भव्य रूप से किया गया। भक्ति रस में सराबोर कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया और भगवान से सुख-शांति का आशीर्वाद मांगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित अम्बे प्रसाद शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व खाटू नरेश की विधिवत् पूजा-अर्चना से हुआ। इसके पश्चात् दिल्ली की कीर्तन मंडली के भजन गायक किशोर वर्मा ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।
भजन संध्या देर रात तक चली, जिसका समापन भव्य आरती और प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर विपुल गुप्ता, उमेश शर्मा, सोनू वर्मा, सतीश गुप्ता, अनुज शर्मा, सचिन वर्मा, सुनील रुहेला, बिल्लू गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, जितेंद्र सिंघल आदि श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया। कस्बे और देश की सुख-शांति हेतु प्रार्थना की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |