Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

शबगा में हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा व आकर्षक झांकियों ने मन मोहा, यज्ञ के साथ हुई परिक्रमा

श्री हनुमान व वानर सेना की झांकियों के साथ कलाकारों ने नृत्य करते हुए और युवाओं ने श्री हनुमान पताका लहराकर जय श्री राम और वीर बजरंगी हर हर महादेव के नारे लगाते हुए सद्भावना के साथ गाँव की परिक्रमा की।

बडौत,14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। छपरौली क्षेत्र के गाँव शबगा में गोस्वामी समाज द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से श्री हनुमान जयन्ती के पर यज्ञ और झांकियों के साथ परिक्रमा की गयी। बड़ी संख्या में झांकियों के साथ लोगों ने जयकारों के साथ प्रतिभाग किया तथा जगह जगह फूलों की वर्षा की गई। 
संकट मोचन बजरंगबली की जयंती पर गाँव व क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने श्री हनुमान स्तुति व जयंती यज्ञ में उपस्थित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र व श्री हनुमान की पूजा-अर्चना की। भगवान भोलेनाथ माँ पार्वती, श्री राधा-कृष्ण, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, श्री हनुमान व वानर सेना की झांकियों के साथ कलाकारों ने नृत्य करते हुए और युवाओं ने श्री हनुमान पताका लहराकर जय श्री राम और वीर बजरंगी हर हर महादेव के नारे लगाते हुए सद्भावना के साथ गाँव की परिक्रमा की।
 प्रधानाचार्य बिजेन्द्र कुमार गिरि ने कहा ,महाकवि गोस्वामी तुलसीदास ने राम भक्त श्री हनुमान की शक्तियों की चर्चा करते हुए ,उन्हें संकट मोचन कहा है। एड रविकुमार ने कहा, श्री हनुमान की भक्ति, व्यक्ति को चरित्रवान और बलवान बनाती है। वीर बजरंगी सनातन के संकट मोचन है।
इस अवसर पर समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, अमित कुमार हुड्डा, डॉ साहब सिंह कश्यप, मनोज गिरि, राजकुमार गिरि, हिमांशु गिरी, बबलू हुड्डा, अनुज गिरी, तपस गिरी, रोहित पवाँर, विशेष गिरी, अभिषेक हुड्डा आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

शबगा में हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा व आकर्षक झांकियों ने मन मोहा, यज्ञ के साथ हुई परिक्रमा

श्री हनुमान व वानर सेना की झांकियों के साथ कलाकारों ने नृत्य करते हुए और युवाओं ने श्री हनुमान पताका लहराकर जय श्री राम और वीर बजरंगी हर हर महादेव के नारे लगाते हुए सद्भावना के साथ गाँव की परिक्रमा की।

बडौत,14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। छपरौली क्षेत्र के गाँव शबगा में गोस्वामी समाज द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से श्री हनुमान जयन्ती के पर यज्ञ और झांकियों के साथ परिक्रमा की गयी। बड़ी संख्या में झांकियों के साथ लोगों ने जयकारों के साथ प्रतिभाग किया तथा जगह जगह फूलों की वर्षा की गई। 
संकट मोचन बजरंगबली की जयंती पर गाँव व क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने श्री हनुमान स्तुति व जयंती यज्ञ में उपस्थित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र व श्री हनुमान की पूजा-अर्चना की। भगवान भोलेनाथ माँ पार्वती, श्री राधा-कृष्ण, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, श्री हनुमान व वानर सेना की झांकियों के साथ कलाकारों ने नृत्य करते हुए और युवाओं ने श्री हनुमान पताका लहराकर जय श्री राम और वीर बजरंगी हर हर महादेव के नारे लगाते हुए सद्भावना के साथ गाँव की परिक्रमा की।
 प्रधानाचार्य बिजेन्द्र कुमार गिरि ने कहा ,महाकवि गोस्वामी तुलसीदास ने राम भक्त श्री हनुमान की शक्तियों की चर्चा करते हुए ,उन्हें संकट मोचन कहा है। एड रविकुमार ने कहा, श्री हनुमान की भक्ति, व्यक्ति को चरित्रवान और बलवान बनाती है। वीर बजरंगी सनातन के संकट मोचन है।
इस अवसर पर समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, अमित कुमार हुड्डा, डॉ साहब सिंह कश्यप, मनोज गिरि, राजकुमार गिरि, हिमांशु गिरी, बबलू हुड्डा, अनुज गिरी, तपस गिरी, रोहित पवाँर, विशेष गिरी, अभिषेक हुड्डा आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES