बिनौली, 13 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। सहारनपुर के जसमोर गांव स्थित मां शाकंभरी देवी मंदिर से अखंड ज्योत लेकर ग्वालीखेड़ा गांव पहुंची पदयात्रा में शामिल भक्तों का ग्रामीणों ने बैंड बाजों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली तथा दुर्गा मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन हुआ। सहारनपुर स्थित माँ शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर से 6 अप्रैल को ग्वाली खेड़ा गांव के करीब 36 श्रद्धालुओं का जत्था अखंड ज्योत लेकर निकला तथा शुक्रवार को सुबह पद यात्रियों का जत्था गांव में पहुंचा।
जहां ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद महिलाओं की कलश यात्रा के साथ अखंड ज्योत की पूरे गांव में घूमर परिक्रमा के उपरांत दुर्गा मंदिर परिसर में लाई गई अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इस अवसर पर हुए भंडारे में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रधान दीपक शर्मा, मूलचंद शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, मास्टर पूर्ण सिंह, रामपाल प्रजापति, दिनेश शर्मा, हरिओम शर्मा, आदित्य मोघा, वेदप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |