बडौत, 07 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के तत्वाधान में नगर के जनता वैदिक इंटर कॉलेज में रामनवमी के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नितिन गोस्वामी ने किया, जबकि अध्यक्षता समाजसेवी कविंद्र तोमर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता अमित राणा व सुधीर मान रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजकुमार डूंगर ने कहा कि, भगवान राम के जीवन को आत्मसात् कर हमें उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। संपूर्ण मानव जीवन, भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेकर हम उनके जीवन को आत्मसात् करें । भगवान् राम के जीवन में समरसता, पिता की आज्ञा, भाई का प्रेम आदि अनेक ऐसे कथानक हैं, जिसे हम अपने समाज व जीवन में जिस प्रकार का हमें व्यवहार करना चाहिए, इसकी सीख व प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने कहा कि, राम नवमी यात्रा पूरे भारत वर्ष में हर वर्ष बहुत हर्षोल्लास के साथ निकाली जाती है। इस वर्ष बड़ौत नगर में भव्य यात्रा का आयोजन किया गया है, बड़ा ही हर्ष का विषय हे। शोभा यात्रा का प्रारंभ जनता जनता वैदिक इंटर कॉलेज से शुरू होकर अग्रसेन मूर्ति गांधी रोड अतिथि भवन संजय मूर्ति आदि मुख्य मार्ग से होकर निकाली गई। वहीं नगर के मुख्य स्थानों पर व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई साथ ही जय श्री राम के नारे भी गूंजते रहे ।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संजय सेन जागोस ने कहा कि, हम सब लोगों को भगवान राम के आदर्शों को अपनाना है, उनका गुणगान करने से मनुष्य की सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, इसलिए हम सब लोगों को भगवान राम का गुणगान करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में विभाग सह संयोजिका अन्नू पंवार, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल महादेव पूर्व सभासद राकेश विश्वकर्मा मनोज कटारिया योगेश राणा बैटरी वाले कंवरपाल शर्मा निशा, शालू, जिला उपाध्यक्ष सोनू गोयल, सागर, वरुण, आचार्य संदीप, मनोज, सागर, अश्विनी, आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t