Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

णमोकार महामंत्र का जाप कर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, किया शांतिधारा का विधान

बिनौली, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। बरनावा के चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में चैत्र माह के दशलक्षण पर्व के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने णमोकार महामंत्र का जाप कर पूजा अर्चना की। णमोकार महामंत्र प्रचार समिति द्वारा आयोजित जाप कार्यक्रम में भगवान की बायीं ओर से सुशील जैन, अंकित जैन, आरव जैन एवं दायीं ओर से शांतिधारा करने का सौभाग्य पवन जैन, आशीष जैन, नितिन जैन, सम्यक जैन, नितिन जैन को प्राप्त हुआ। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने विश्व शांति हेतु णमोकार महामंत्र का जाप किया। 
इस मौके पर हुई धर्म सभा में समिति अध्यक्ष ने कहा कि, मनुष्य का चरम विकास धन से नहीं, धर्म से होता है। मनुष्य की शोभा धर्म से होती है। धन सुविधा दे सकता है, सुख नहीं। कहा कि, परमात्मा की प्यास जागृत होने के उपरांत व्यक्ति धन की नहीं ,धर्म की तलाश करता है।
आह्वान किया कि, मनुष्य अपनी शक्ति का उपयोग पशुता नष्ट करने में करें तो स्वतः ही प्रभुता का जागरण होगा और हम संसार के कारागार से मुक्ति हो जाएंगे। आयोजन में नीरज जैन, रविंद्र जैन, मुकेश जैन, सतीश जैन, संजय जैन, आशीष जैन संदीप जैन, ललित जैन, हिमांशु जैन आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

णमोकार महामंत्र का जाप कर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, किया शांतिधारा का विधान

बिनौली, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। बरनावा के चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में चैत्र माह के दशलक्षण पर्व के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने णमोकार महामंत्र का जाप कर पूजा अर्चना की। णमोकार महामंत्र प्रचार समिति द्वारा आयोजित जाप कार्यक्रम में भगवान की बायीं ओर से सुशील जैन, अंकित जैन, आरव जैन एवं दायीं ओर से शांतिधारा करने का सौभाग्य पवन जैन, आशीष जैन, नितिन जैन, सम्यक जैन, नितिन जैन को प्राप्त हुआ। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने विश्व शांति हेतु णमोकार महामंत्र का जाप किया। 
इस मौके पर हुई धर्म सभा में समिति अध्यक्ष ने कहा कि, मनुष्य का चरम विकास धन से नहीं, धर्म से होता है। मनुष्य की शोभा धर्म से होती है। धन सुविधा दे सकता है, सुख नहीं। कहा कि, परमात्मा की प्यास जागृत होने के उपरांत व्यक्ति धन की नहीं ,धर्म की तलाश करता है।
आह्वान किया कि, मनुष्य अपनी शक्ति का उपयोग पशुता नष्ट करने में करें तो स्वतः ही प्रभुता का जागरण होगा और हम संसार के कारागार से मुक्ति हो जाएंगे। आयोजन में नीरज जैन, रविंद्र जैन, मुकेश जैन, सतीश जैन, संजय जैन, आशीष जैन संदीप जैन, ललित जैन, हिमांशु जैन आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES