खेकड़ा, 30 मार्च 2025 (यूटीएन)। ग्राम घिटौरा में हिंदू नववर्ष संवत 2082 और चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर वैदिक यज्ञ का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने सर्वमंगल कामना के साथ आहुतियां दीं।
यज्ञ का संचालन पंडित सतीश शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ किया। आचार्य आनंद बैसला सपत्नीक यज्ञमान रहे। पंडित सतीश शर्मा ने कहा कि, भारतीय संस्कृति में यज्ञ का विशेष महत्व है, जो पर्यावरण शुद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। आचार्य आनंद बैसला ने युवाओं से यज्ञ और भारतीय परंपराओं से जुड़े रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में चौधरी जयचंद बैसला, राजवती देवी, सुमन नागर, दीपक बंसल, शिवम बैसला सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे और यज्ञ में आहुति देकर मंगल कामना की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |