बागपत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पुरा पर फाल्गुनी महाशिवरात्रि के ऐतिहासिक तथा प्रसिद्ध मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्त कावड़िया हरिद्वार एवं विभिन्न स्थानों से पैदल चलते हुए पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं तथा अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैंं। फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक एवं झंडारोहण कार्यक्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मुख्य अतिथि रहे।
इस दौरान झंडारोहण पूर्वाह्न 11 बजकर 8 मिनट पर हुआ। मंदिर के मुख्य पुजारी जयभगवान शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई तथा मंत्रोच्चार करते शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। वहीं जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी तथा सभी श्रद्धालुओं का स्वागत व अभिनंदन भी किया।उन्होंने मेला क्षेत्र में लगाई गई ड्यूटियों पर तैनाती का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से फीडबैक भी लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह सहित मंदिर कमेटी के सदस्य आदि भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |