मथुरा,05 सितम्बर 2025 (यूटीएन)। आज नगर में वामन भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ कुंजबिहारी मंदिर (डीग गेट) से हुआ, जो चौक बाजार एवं मंडी रामदास मार्ग से होती हुई प्राचीन दाऊजी मंदिर, होलीगेट पर जाकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में भक्तों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
समापन अवसर पर दाऊजी मंदिर के महंत राजू पंडित एवं गुड्डू गौतम ने पटुका एवं माल्यार्पण कर सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। इसके उपरांत वामन भगवान की विधिवत सेवा-पूजा की गई और भोग अर्पित कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
शोभायात्रा में लगभग 10 आकर्षक झांकियां सजाई गई थीं, जिनमें वामन भगवान के विभिन्न स्वरूपों और धार्मिक प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया। कई बैंड व डीजे दलों ने भक्ति धुनों पर वातावरण को जीवंत बना दिया। श्रद्धालु हाथों में ध्वज और पताकाएँ लिए जयकारों के साथ चल रहे थे।
नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते समय जगह-जगह भक्तों और व्यापारियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। महिलाओं और बच्चों की भी विशेष सहभागिता देखने को मिली। चारों ओर “वामन भगवान की जय” के उद्घोष से पूरा नगर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
इस पावन मौके पर गुड्डू गौतम प्रमुख समाजसेवी,अजय शर्मा वरिष्ठ पत्रकार,योगेश भारद्वाज वरिष्ठ पत्रकार,पप्पू पंडित,बी एल पांडेय,सोनू शर्मा,पंकज पंडित,शालू शर्मा एवं वंश पिरोनिया मौजूद रहे.
मथुरा- संवाददाता, ( बी एल पाण्डेय )।