खेकड़ा,18 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे में जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण की भव्य रथयात्रा निकाली गई।यात्रा में शामिल मनमोहक झांकियों को देखने के लिए कस्बे की सड़कों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा तथा जगह जगह यात्रा का पुष्पवर्षा और प्रसाद वितरण के साथ स्वागत किया गया।
पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन के तीसरे दिन यात्रा का शुभारंभ बालाजी मंदिर से हुआ। नगर पालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने फीता काटकर रथयात्रा का उद्घाटन किया। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध बैंड बाजों की धुनों के बीच यात्रा पांडव चौक, छोटा बाजार, बड़ा बाजार और जैन कॉलेज रोड होती हुई गांधी मंडी पहुंची। यहां अशोक गुप्ता की फैक्ट्री में श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया। देर शाम ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ, जहां भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को पूजा-अर्चना के साथ बेदी पर विराजमान किया गया।
रथयात्रा में एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रही, जिनमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों और देशभक्ति पर आधारित झाकियां प्रमुख आकर्षण रहीं। मथुरा की भजन मंडली ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। यात्रा के दौरान कई स्थानों पर पुष्प वर्षा और प्रसाद वितरण हुआ। पुलिस बल ने सुरक्षा की व्यवस्था संभाली।
यात्रा का संचालन जितेंद्र सिंहल, विपुल गुप्ता, तरुण गुप्ता, मुकेश गुप्ता, राजू गुप्ता व अमित गुप्ता ने किया।
*अब गांधी प्याऊ पर दो दिन भजन संध्या*
धार्मिक माहौल को और दिव्यता देने के लिए गांधी प्याऊ पर मंगलवार और बुधवार की रात भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। मंगलवार को भजन गायक चन्द्रमोहन नेगी और मुकेश बांगड़ा (जयपुर) प्रस्तुति देंगे, जबकि बुधवार को स्वर्गीय गायक रविन्द्र जैन की मधुर वाणी से जुड़े गीत नीलम सिंह यादव प्रस्तुत करेंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |