नई दिल्ली, 17 अगस्त 2025 (यूटीएन)। बुराड़ी स्थित श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमल विहार में गढ़वाल एकता एवं सांस्कृतिक विकास समिति के तत्वावधान में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूरा दिन मंदिर नंद के आनंद भयो, यसोदा नंदन की जय, माखन चोर की जय, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, बोलो बांके बिहारी लाल की जय आदि के जयघोष गूंजते रहे। शाम ढलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ आई। मंदिर में सजी श्रीकृष्ण जी की झाँकी व कीर्तन-भजन मंडलियों ने माहौल को पूरी तरह से श्रीकृष्णमय बनाए रखा। मंदिर को रंग-बिरंगे फूल, गुब्बारों से सजाया गया। भगवान श्रीकृष्ण को झूला झूलाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। बच्चे भी झूला झूलाने में पीछे नहीं रहे।

इस महोत्सव में अनुभव पब्लिक स्कूल, उत्तराँचल एन्क्लेव, कमालपुर एवं कमल विहार कालोनी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई । श्रीकृष्ण लीला और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
भगवान श्री कृष्ण के बाल रूपों में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे । छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल अद्भुत रहे, बल्कि उनमें भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की झलक भी दिखाई दी। दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चो ने बाजी मारी। रात्रि 12:00 बजे के बाद जन्म उत्सव तथा भगवान श्री कृष्ण की आरती एवं प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं विशेष सभी अतिथियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बिष्ट एवं महासचिव रमेश नेगी ने महोत्सव में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति, मुख्य अतिथि, समाजसेवी एवं विशेष अतिथियों सहित अनुभव पब्लिक स्कूल, उत्तराँचल एन्क्लेव, कमालपुर एवं कमल विहार कालोनी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई श्रीकृष्ण लीला और कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह समिति के मौजूद समस्त गणमान्य सदस्य सभी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी तथा सबका धन्यवाद् किया।
इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित संस्था के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।