खेकड़ा, 16 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े जोश तथा धूमधाम से मनाया। स्कूल प्रबंधक नरेश शर्मा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा,यह दिवस भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत; ऐसा देश है मेरा,नन्हा मुन्ना राही हूं,सारे जहां से अच्छा,फिर भी दिल है हिंदुस्तानी आदि पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।
बहुत से बच्चे सुभाष चंद्र बोस सरदार भगत सिंह, राजगुरु ,नीरा आर्या,जवाहर नाल नेहरू आदि प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बनकर आए। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सब का मन मोह लिया।
वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की अनेक बाल लीलाओं की प्रस्तुति ,नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से दी, जिनमें कालिया मर्दन,महारास में भगवान शिव का गोपी बनकर आना और गोपेश्वर नाम से प्रसिद्ध होना ,मटकी फोड़, माखन चोरी आदि सुंदर प्रस्तुति रही।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती कोमल शर्मा ने बच्चों को बताया कि, किस प्रकार भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए भारत देश को आज़ाद कराया। स्कूल के प्रबंधक नरेश शर्मा ने छात्रों को बताया कि, श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी एक प्रकार का स्वतंत्रता दिवस है। इस दिन भगवान कृष्ण ने पृथ्वी पर अवतार लिया व मथुरा को कंस के अत्याचारों से आजादी दिलाई। अध्यक्ष नितिन जैन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं के बधाई दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |