मथुरा/ वृन्दावन,13 अगस्त 2025 (यूटीएन)। विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर द्वारा आज देवरहा बाबा घाट वृन्दावन पर संतो की उपस्थिति में 5252 दीप प्रज्वलित कर विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस व कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारभ उपस्थि संत मुख्य अतिथि दिनेश जी भाईसाहब संरक्षक विश्व हिंदू परिषद, राजेश कुमार जी प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं कन्हैया लाल अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार जी ने कहा हिंदू परिषद के 61 में स्थापना दिवस एवं अखिल ब्रह्मांड नायक युग पुरुष भगवान श्री कृष्ण के 52252 वे प्रत्कटोत्सव के मौके पर आज लगातार दूसरे वर्ष 5252 दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया उन्होंने कहा कि इस मौके पर पूज्य संतों की ओर से स्वदेशी का भाव आत्मसात करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में यह कार्यक्रम और अधिक दिव्या एवं भव्य होगा।

मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र जी ने कहा कि विहिप की स्थापना 1964 में हुई थी। कलयुग की आयु अब 5252 हो चुकी हैं। विहिप जैसा नाम है विश्व में रहने वाले सभी हिंदुओं को संगठित करने का काम के उद्देश्य को लेकर 29,30 अगस्त 1964 को चिन्मयानंद जी के आश्रम में स्थापना हुई थी। जिसमें भारत के अनेक मत पंथ संप्रदायों के प्रतिनिधि के उपस्थिति में परम पूज्य गुरु जी ने हिंदू समाज की पिछले 1000 वर्षों में हुए अनाचार, अत्याचार जो कि ईसाई,
मुसलमान, कम्युनिस्ट, सोशलिस्ट शक्तियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों को समाप्त करने समरस समाज के लिए नैतिक शिक्षा सदाचार की शिक्षा, समाज परिवार के प्रति कर्तव्य को बताने , श्रेष्ठ मानव जीवन के उद्देश्यों का चिंतन करके के बाद विहिप के 20 आयामों के रूप में सेवा कार्य , गऊ रक्षा के कार्यों, धर्मांतरण रोकने के लिए, घर वापसी , वेदों के संरक्षण के कार्यों के लिए विहिप की स्थापना की गई थी विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस समय पूरे देश में 6000 से अधिक सेवेकारी संचालित किया जा रहे हैं।
आशीर्वाद देते हुए संतो ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी आदित्यनंद जी महाराज ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को हमको संस्कारों के साथ साथ सनातन संस्कृति से भी परिचित करवाना होगा अनंत स्वामी विभूषित महामंडलेश्वर मां ध्यान मूर्ति गिरी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में जिहादियों का पुरजोर सामना करना है और उनके गजवा ए हिंद के मैक्सूबो को विफल कहा है.

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर चैतन्य जी महाराज नेपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर परिषद नहीं होती तो आज हम सनातन धर्म को नहीं देख पाते । विश्व हिंदू परिषद नेपाल में भी वैदिक सनातन धर्म की रक्षा के लिए अनेक कार्य कर रही हैं जो कि प्रशंसनीय है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल जी ने किया और सभी उपस्थित जानों को स्वदेशी अपनाने के लिए शपथ दिलवाई संत महामंडलेश्वर स्वामी भैया दास जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी आदित्यनंद जी महाराज, अखिल भारतीय चतुर्संप्रदय महंत फूल डोल बिहारी जी महाराज, अनंत स्वामी विभूषित महामंडलेश्वर मां ध्यान मूर्ति गिरी जी, क्रांतिकारी संत सत्यमितानंद जी महाराज, आचार्य ज्ञानेश जी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद वेद जू महाराज,
महंत मोहिनी बिहारी सरण जी महाराजउपस्थित रहे व संगठन के क्षेत्र सेवा प्रमुख मुकेश शुक्ला जी प्रांत उपाध्यक्ष गौ रक्षा ट्रस्ट विनोद राघव जी महानगर मंत्री गोकुलेश गौतम एडवोकेट ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणवीर चौधरी, ग्रामीण मंत्री योगेश गौतम विभाग मंत्री देवेंद्र सिंह विभाग संगठन मंत्री उमाकांत जी विभाग सह संयोजक बजरंज दल विकास दीक्षित विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख ज्ञानेश गौड़ जी महानगर उपाध्यक्ष डॉक्टर सतीश तरकार महानगर उपाध्यक्ष संतोष राजोरिया महानगर सह मंत्री धीरेंद्र कुमार महानगर संयोजक बजरंग दल वत्सल भाटिया सह संयोजक नितिन चौधरी वृन्दावन प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, गायत्री प्रखंड अध्यक्ष विपिन गुप्ता आशीष शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
मथुरा- संवाददाता, ( बी एल पाण्डेय )।