नई दिल्ली, 11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। देश की सांस्कृतिक परंपराओं व आर्ट कल्चर और स्पोर्ट्स के माध्यम से युवा ऊर्जा को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 16 अगस्त को देश की पहली “मटकी फोड़ लीग” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट के इस दीवाने देश में आपने क्रिकेट और कबड्डी की लीग तो बहुत सुनी होगी, लेकिन अब पहली बार आप मटकी फोड़ लीग भी देखेंगे। दिल्ली के सामान्य लोग इसमें आकर मटका फोड़ लीग का आनंद ले सकेंगे। इस मटका फोड़ लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें आठ टीमें लड़कों की और चार टीमें लड़कियों की होंगी। प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन अपनी जादुई आवाज से दर्शकों को बांधने का काम करेंगे। जन्माष्टमी को यह कार्यक्रम त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
वरिष्ठ हिंदूवादी नेता जय भगवान गोयल ने बताया कि छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गोविन्दा आला रे ‘मटकी फोड़ कार्यक्रम’ का आयोजन लगातार पिछले 21 वर्षों से किया जा रहा है। इस बार यह कार्यक्रम पिछले वर्षों से और भी ज्यादा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा, जिसमें दिल्ली भर से गोविंदाओं की मंडलियाँ हिस्सा लेंगी और रोमांच, परंपरा तथा आध्यात्मिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए ‘मटकी फोड़ लीग’ की शुरूआत दिल्ली से की जा रही है जिसे जल्द आने वाले वर्षों में पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर संगीत, भक्ति और भारतीय परंपरा का अद्भुत मेल होगा, जो न केवल दिल्ली बल्कि समूचे देश के लिए एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

देश की पहली मटकी फोड़ लीग में दिल्ली से कुल 12 टीमें भाग लेंगी। इनके नाम अर्बन गोविन्दास, हांडी हंटर्स, नंद निंजास, हांडी हिरोस, मटकी स्मेशर्स, दही हांडी वारियर्स, माक्खन फोर्स, गोविंदा रोकर्स रखे गए हैं। लड़कियों की चार टीमों के नाम मटकी क्विन, दहीं दिवास, मटकी ब्रेकर्स और द हाई फ्लायर्स रखा गया है। टीमें अपने-अपने कौशल, उत्साह और ऊर्जा से दर्शकों को रोमांचित करेंगी जिससे माहौल और भी जोशीला बनेगा।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लीग फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।दिल्ली के अलग-अलग जिलों से गोविंदा की टीमें भाग लेंगी।विजेता टीमों को आकर्षक नगद पुरस्कार और ट्रॉफियाँ प्रदान की जाएंगी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, झाँकियों और श्रीकृष्ण की लीलाओं का भव्य मंचन होगा।कार्यक्रम में अनेक राष्ट्रीय स्तर के कलाकार एवं गणमान्य अतिथि, संत महात्मा व केन्द्र व दिल्ली सरकार के मंत्री शामिल होंगे। गोयल ने कहा कि यह आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का एक माध्यम बनेगा, बल्कि कला, संस्कृति और खेल के माध्यम से युवाओं को ऊर्जा और समर्पण के साथ अपनी परंपराओं से जोड़े रखने का प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर “मटकी फोड़ लीग” भारत की सांस्कृतिक एकता और आस्था की मिसाल बनेगी।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।