खेकड़ा,11 अगस्त 2025 (यूटीएन)। जैन मिलन खेकड़ा के तत्वाधान में तीर्थ रक्षा व साधु-साध्वी रक्षा अभियान का शुभारंभ सोमवार को शांतिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में हुआ। आर्यिका अंतस्मति माताजी के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जैन मिलन की पांचों शाखाओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत णमोकार मंत्र पाठ और सामूहिक आरती से हुई। दीप प्रज्वलन योगेंद्र जैन ने किया। प्रवचन में गणिनी अंतस्मति माताजी ने कहा कि, तीर्थ स्थलों और संतों की रक्षा करना, प्रत्येक जैन समाज के सदस्य का परम कर्तव्य है। जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश कुमार जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनेश्वर दयाल जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार जैन बोधी, स्थानीय अध्यक्ष मनोज जैन, मंत्री महेश जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन,
युवा जैन मिलन के मंत्री आयुष जैन, अरिहंत जैन मिलन के नरेश जैन, जैन ज्योति मिलन की उपाध्यक्षा मंजू जैन और महिला जैन मिलन की अध्यक्षा रेखा जैन ने विचार रखते हुए कहा कि, तीर्थ स्थलों पर कब्जे और संतों पर हमले असहनीय हैं,अब समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश जैन, चक्रेश जैन, अंकुर जैन, संजय जैन, शिखर चंद जैन, योगेंद्र जैन, राजकुमार जैन, संजीव जैन, पारस, यश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। समापन पंच परमेष्ठी प्रार्थना से हुआ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |