Sunday, August 31, 2025

National

spot_img

पारसनाथ धर्नेंद्र पद्मावती दिगम्बर जैन भक्ति आराधना, भव्य आयोजन में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

खेकड़ा,10 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के पारसनाथ धर्नेंद्र पद्मावती दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को जैन भक्ति आराधना का आयोजन धूमधाम से हुआ। भव्य कार्यक्रम के दौरान आर्यिका माता सरस्वती ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। शुभारंभ महावीर वंदना से हुआ, जिसमें दिल्ली से आए अर्चना जैन का परिवार, चौकी नमनकर्ता रहा।

संगीतकार हिमांशु जैन व आर्यन जैन ग्रुप ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। मां पद्मावती गीत पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे।

भक्तों ने भजनों और नृत्य का आनंद लेते हुए आर्यिका माता से आशीर्वचन प्राप्त किए और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन पंच परमेष्ठी के उच्चारण के साथ हुआ। इस अवसर पर लाजपत जैन, जनेश्वर दयाल जैन, नरेश जैन, मनोज जैन, संदीप,सचिन जैन समेत खेकड़ा, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

पारसनाथ धर्नेंद्र पद्मावती दिगम्बर जैन भक्ति आराधना, भव्य आयोजन में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

खेकड़ा,10 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के पारसनाथ धर्नेंद्र पद्मावती दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को जैन भक्ति आराधना का आयोजन धूमधाम से हुआ। भव्य कार्यक्रम के दौरान आर्यिका माता सरस्वती ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। शुभारंभ महावीर वंदना से हुआ, जिसमें दिल्ली से आए अर्चना जैन का परिवार, चौकी नमनकर्ता रहा।

संगीतकार हिमांशु जैन व आर्यन जैन ग्रुप ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। मां पद्मावती गीत पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे।

भक्तों ने भजनों और नृत्य का आनंद लेते हुए आर्यिका माता से आशीर्वचन प्राप्त किए और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन पंच परमेष्ठी के उच्चारण के साथ हुआ। इस अवसर पर लाजपत जैन, जनेश्वर दयाल जैन, नरेश जैन, मनोज जैन, संदीप,सचिन जैन समेत खेकड़ा, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES