नई दिल्ली, 04 अगस्त 2025 (यूटीएन)। झण्डेवाला देवी मन्दिर में सावन मास के चौथे व अंतिम सोमवार को भी भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया गया। विशेष रूप से उपर व नीचे प्राचीन गुफा वाले शिवालय में भक्तों नें बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन किया। प्राचीन गुफा वाले शिवालय में केवल उंही भक्तों द्वारा अभिषेक करवाया गया जिन्हों नें इस की पहले से बुकिंग करवा रखी थी। ऊपर नये शिवालय में प्रात से ही भक्त भारी संख्या मे शिवलिंग पर दूध व जल चढा रहे थे और यह क्रम सारा दिन चलता रहा।
सावन मास के पहले सोमवार से अंतिम सोमवार तक प्रति सोमवार गुफा वाले शिवालय में पांच बार रुद्राभिषेक किया जाता है। चूंकि सोमवार को भगवान शंकर का दिन माना जाता है इसलिये सोमवार का सावन में विशेष महत्व है, भगवान शंकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। सारा दिन मंदिर में अपार भीड़ रही। सारा दिन भक्त जल चढाने आते रहे और ऊपर वाले शिवालय में जल चढाते रहे। भक्तों की सहायता व मार्गदर्शन के लिये मंदिर के सेवादार सारा दिन डटे रहे। यह पत्र भेजने तक साठ हजार से अधिक भक्त जल चढ़ा चुके थे।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।